आरोपी सहित एक महिला गिरफ्तार, बहाने घर में बुलाकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
चित्रकूट: जिले में 9 जुलाई को एक नाबालिग दलित छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने गुरुवार को पोक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि उसके ही गांव की एक महिला के सहयोग से रेप किया गया.मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों पर पोक्सो और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा है. छात्रा अपने ही गांव में बकरी चराने गई थी. प्यास लगने पर पड़ोस में रहने वाली महिला नथुनिया यादव से पानी मांगा. महिला ने छात्रा को पानी पिलाने के बहाने अपने घर में अंदर बुला लिया. जैसी किशोरी घर में अंदर पहुंची तो नथुनिया यादव ने दरवाजा बंद कर दिया. वहीं, महिला के घर में बैठे युवक रोशन पटेल ने किशोरी से दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने थाने में मामले की कई बार शिकायत की.
बता दें, मामला 9 जुलाई का है और 10 जुलाई के बाद से लगातार किशोरी के परिजन मानिकपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगा रहे थे. लेकिन पुलिस आनाकानी कर रही थी. किशोरी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें कई बार थाने से भगा दिया. पीड़िता परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद ही मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी युवक और महिला पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार लिया.
सौजन्य : jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !