दलित युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दलित युवक की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी युवक को सरेराह बेरहमी से पीट रहे हैं और लोग तमाशा देख रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव जलीलपुर निवासी ने एसएसपी को तहरीर दी है जिसमें आरोप है कि उसका पुत्र कबाड़ बीनने का कार्य करता है। कबाड़ बेच कर घर लौटा तो दो युवक उसे अपने साथ ले गए और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। आरोप है कि दोनों ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं और लोग तमाशा देख रहे हैं। थाना पुलिस घटना से इंकार कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।
सौजन्य : livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !