दलित युवकों की पिटाई के विरोध में महिलाओं का हंगामा
फाफामऊ। शिवपुर मलाक हरहर गांव में रविवार को खेत में जानवर जाने के विवाद में शिवपुर गांव के कुछ लोगों ने दलित युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित गांव की दर्जनों महिलाओं ने फाफामऊ थाने का घेराव किया। वहां कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर हंगामा भी किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। फाफामऊ एसओ आशीष सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के कछिया गांव के अमृत लाल की गाय शिवपुर गांव के एक आदमी के खेत में चली गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। उस वक्त शिवपुर गांव के लोगों की संख्या ज्यादा थी। उन्होंने दलित पक्ष के लड़कों को डांटा। विरोध करने पर वहां मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि लोगों को दौड़ाकर लाठी डंडे से दलित युवकों की पिटाई कर दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए। इससे आहत दलित पक्ष की महिलाओं ने विरोध जताया। मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर फाफामऊ थाने पहुंच गई। इस घटना की जानकारी एसपी गंगापार को दे दी गई है। पुलिस ने महिलाओं को आश्वासन दिया था कि मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा लेकिन शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
सौजन्य : livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !