पूर्व प्रधान समेत छह लोगों पर मारपीट व बलवा का केस
देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मांगा कोड़र गांव में खलिहान की पैमाइश के दौरान पूर्व प्रधान और प्रधान के पति के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत छह लोगों पर मारपीट और बलवा का केस दर्ज किया है। एक शख्स पर पहले ही दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज है।
प्रधान के पति अमित यादव ने पुलिस को तहरीर दी कि 22 जून को तहसील प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में खलिहान की मापी हो रही थी। राजनीतिक द्वेषवश पूर्व प्रधान ने प्रशासन के सामने समर्थकों के साथ आए और उनकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने प्रधान के पति की तहरीर पर पूर्व प्रधान प्रदीप यादव, धीरज, अनिल यादव, जन्मेजय यादव, रामबदन और संदीप पर मारपीट और बलवा का अभियोग पंजीकृत किया है।
आरोपियों में अनिल यादव पर गांव की पाना देवी की तहरीर पर एक माह पहले मारपीट और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज है। पाना देवी ने आरोपी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरोपी मनबढ़ और गोलबंद किस्म का है। कई वारदात करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मौन साध ली है। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस बाबत सीओ जिलाजीत ने कहा कि मामले की विवेचना हो रही है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
सौजन्य : amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !