निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा दलित छात्रा को बेरहमी से पिटा,आरोपित संचालक को हिरासत में
राजधानी पटना के सटे बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैजाजावापर मोहल्ले में निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा दलित छात्रा श्रद्धा कुमारी (7वर्ष ) की बेरहमी से पिटाई का मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित संचालक को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में गुलाबबाग नया टोला निवासी छात्रा की मां चांदनी देवी का कहना है कि उसकी बच्ची को शिक्षक ने अकारण बेरहमी से पीटा। पूर्व में भी शिक्षक ने पिटाई की थी। वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही है। उसके पति अंकित कुमार का निधन हो चुका है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि स्कूल संचालक द्वारा पीड़िता पर केस उठाने को लेकर दवाब दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
सौजन्य : jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !