महोबा में सामने आया 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला
महोबा । महोबा जनपद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित उसके दो अन्य साथियों पर 16 वर्षीय दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला (Case) सामने आया है। मामले में पीड़िता द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जबकि पूरे मामले में अपना बचाव करते हुए आरोपी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार यादव का कहना है कि राजनीतिक षड्यंत्र के चलते उसके ऊपर झूठी शिकायत की गई है।
साथ ही परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। बहरहाल मामले की क्या सच्चाई है यह तो जांच का विषय है और पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कही है। जिसको लेकर थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि तमंचे के बल पर घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में जांच की जा रही है। जबकि आरोपी ने मामले को राजनैतिक षड्यंत्र बताया है । पुलिस को लिखित तहरीर नामजद आरोपियों के खिलाफ दे दी गई है।
पूरे मामले की जांच सीओ चरखारी द्वारा की जा रही है। जिसको लेकर सीओ का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच हो रही है। तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने अपने बचाव की कोशिश की। लेकिन उसकी पुकार उस तमंचे के आगे दबकर रह गई।
जिसके बाद आरोपी ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की गई। जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरा मामला जनपद के महोबा कंठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से जुड़ा हुआ है। इस गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके दो अन्य साथियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि घटना 13 मई की है।
सौजन्य : Tarunmitra
नोट : यह समाचार मूलरूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !