छेड़खानी के विरोध पर मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार
कालपी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवलपुरा मगरौल में छेड़खानी के विवाद में दबंगों ने शनिवार को दलितों से मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों पर मारपीट करने और दलित उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
नवलपुरा गांव निवासी मिंटू ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि 13 मई को भतीजी के साथ गांव के दबंग आरोपियों ने अमर्यादित हरकत की थी। इस मामले की शिकायत प्रार्थी ने की थी। इसी को रंजिश मानकर 14 मई की सुबह करीब पांच बजे प्रार्थी के परिवार वाले घरों के सामने जानवरों का चारा पानी व अन्य कार्य कर रहे थे। तभी गांव के दबंगों ने लाठी-डंडे तथा लोहे की रॉड लेकर आ गए और अपशब्द बोलने लगे।
इसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। इसमें परिवार के कई लोग घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मिंटू की तहरीर पर आरोपियों लाल सिंह, इंदल ,हीरा सिंह, बांसी, पवन, राहुल, ऋषि निवासी गण ग्राम नवलपुरा मगरौल और रिश्तेदार रिंकू, दीपक निवासी कानपुर सहित 11 लोगो के खिलाफ धारा 147/148/452/323/504/506/308 आईपीसी और दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सौजन्य : Amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !