दलित युवती से बंधक बनाकर रेप, अश्लील वीडियो बनाया
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर गैंगरेप, बंधक बनाने, जबरन शादी, धारा 3 विभिन्न धाराओं में 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला थाना सीआई लच्छीराम ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी है कि बारां में कम्पीटिशन की तैयारी के दौरान प्राइवेट संस्थान टीचर शाहिद हुसैन पेपर दिलाने उसे अकलेरा ले गया था। वहां दोस्त के कमरे पर ले जाकर ज्यादती की। इस दाैरान अश्लील वीडियो बना लिया। इसी को लेकर धमकाते हुए कई बार ज्यादती की। पीड़िता कोटा जाकर कोचिंग करने लगी। वहां भी आरोपी धमकाकर ज्यादती करता।
इस दौरान आरोपी ने धमकाकर पीड़िता से जबरन शादी कर ली। कुछ माह पहले आरोपी पीड़िता को बारां स्वयं के मकान पर लेकर आ गया। जहां उसके परिवारजनों ने पीड़िता को डरा-धमकाकर कमरे में बंद रखा। पीड़िता आरोपियों के चंगुल निकलकर भागी। परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शाहिद हुसैन सहित 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला अपराध अनुसंधान सेल एएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले पीड़िता की गुमशुदगी दर्ज हुई थी।
सौजन्य : bhaskar.com
नोट : यह समाचार मूलरूप से Dainik bhaskar में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !