दलितों के घर शादी में दबंगों का हंगामा, पीड़ित बोले- दूल्हे को पीटा, बरात पर फायरिंग कर गहने और नकदी लूटी
राजस्थान के भरतपुर में दलित परिवार के शादी समारोह में दबंगों द्वारा हंगामा और मारपीट करने का मामला सामने आया है. दबंगों पर दूल्हे और रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. इतना ही नहीं दबंगों पर दलितों की बरात रोकने की कोशिश करने का भी आरोप है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला जिले के गढ़ीबाजना थाना इलाके के शिवपुरा गांव का है. दबंगों पर इस दौरान गहने और नकदी लूटने का भी आरोप है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये मात्र एक छोटा से कहासुनी का विवाद है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के घर पर दबिश भी दी है लेकिन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक गांव शिवपुरा के रहने वाले विष्णु जाटव ने पुलिस को शिकायत दी है कि 27 अप्रैल को उसके बेटे सुरेश की शादी थी. एक दिन पहले 26 अप्रैल को रात 11 बजे पड़ोस के गांव चैनपुरा के रहने वाले जयसिंह गुर्जर, जितेंद्र उर्फ जीतू, अमरी, रामनरेश, विजय सिंह और उनके साथ मौजूद 7-8 अन्य लोगों ने उसके बेटे सतीश और मेहमान बंटी और अजय के साथ रास्ते में मारपीट कर दी थी. आरोपी उनसे मोबाइल छीनकर भी ले गए.
पीड़ित ने बताया कि अगले दिन 27 अप्रैल को शाम 6 बजे जब उसके बेटे सुरेश की बरात खरैरी गांव जा रही थी. तभी फिर से रास्ते में आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और देशी कट्टे से हवाई फायर कर दिए. पीड़ित ने एफआईआर में आरोप लगाया कि आरोपी लोग शादी में दुल्हन के लिए ले जा रहे सोने की अंगूठी, चैन, नथ, टीका, कौंधनी, पायल आदि करीब सवा लाख के गहनों और 50 हजार की नगदी को छीनकर ले गए.
घटना से गांव में तनाव की स्थिति बन गई है. मामले की जांच सीओ अजय कुमार शर्मा को सौंपी गई है. वहीं, मामले में जांच अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी का लग रहा है. जेवर और नगदी छीनकर ले जाने की बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हो रही है. फिर भी मामले की विस्तार से जांच की जा रही है.
सौजन्य : India
नोट : यह समाचार मूलरूप से india.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !