दलित युवक की भरी पंचायत में बेहोश होने तक लाठी-डंडों से पिटाई
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मोबाइल चोरी के आरोप में एक दलित युवक के साथ बर्बरता की गई है. युवक के साथ भरी पंचायत में मारपीट की गई. दलित युवक को भरी पंचायत में लाठी-डंडों से पीटा गया. इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की. वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया है. पीड़ित दलित युवक हाथ जोड़ कर खुद को निर्दोष बता रहा है. उसकी याचना का दबंगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वे युवक को लाठी-डंडे से पीटते रहे. दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संबंधित थाना को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव का है. दबंगों ने दलित युवक को भरी पंचायत में लाठी-डंडों से तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. युवक के शरीर पर जख्म के निशान बर्बरता की कहानी बताने के लिए पर्याप्त हैं. हाथ जोड़कर खुद को बेगुनाह बता रहे दलित युवक पर दबंगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया और उन्हें घर से बुलाकर पंचायत में लाया गया. इसके बाद सबके सामने उनकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई. इस दौरान युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताकर जान की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंगों ने उनकी एक न सुनी. दबंगों ने दलित युवक को तब तक लाठी-डंडों से पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. पीड़ित की पहचान दिलीप कुमार के तौर पर की गई है.
सदर अस्पताल रेफर
बेटे की पिटाई की खबर जब पिता को मिली तो वह उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने दबंगों के चंगुल से किसी तरह अपने बेटे को छुड़ाया. परेशान पिता आनन-फानन में बेटे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवक की हालत नाजुक पाकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
जख्मों को दिखाते हुए रामपुर माधो गांव निवासी रामचंद्र राम के बेटे दिलीप कुमार राम का कहना है कि 17 अप्रैल को उनके ही गांव के कुछ दबंग लोगों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा दिया था. वह घर में सोए हुए थे, तभी उन्हें बुलाकर ले गए और बेरहमी से पिटाई की. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार का कहना है कि युवक की पिटाई की गई है और इस मामले में थानाध्यक्ष को तत्काल युवक का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करने और दोषियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है.
सौजन्य : News18
नोट : यह समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !