दलित महिला ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप : आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने के सामने दिया धरना
ग्राम पंचायत माचड़ी के गांव जैसनी में मंगलवार देर शाम को पुलिस द्वारा एक दलित महिला एवं उसके परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर दलित परिवार के लोगों ने पुलिस पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रात को ही थाने पर पहुंच गए। यहां पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान मारपीट में घायल महिला को उपचार के लिए परिजनों ने टोडाभीम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घटनाक्रम को लेकर थाने पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा ने पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। परंतु पीड़ित परिवार के लोग एवं ग्रामीण उक्त घटनाक्रम को लेकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़े रहे। वहीं न्याय की मांग को लेकर ग्रामीण एवं पीड़ित परिवार के सदस्य पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे रहे ।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद
वहीं पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना ने कहा की पुलिसकर्मी द्वारा इनके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। मारपीट की बात बिल्कुल बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मयों द्वारा किसी भी तरीके की मारपीट की घटना नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने आकर शिकायत दी कि उसके परिवार वाले उसके 7 माह के बच्चे को उसे नहीं दे रहे है। इस मामले को लेकर पुलिस वहां गई थी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !