दलित युवक पर चाकू से हमला, घायल को ही थाने में बैठाया
मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र के पंचगांव पट्टी के रहने वाले दबंग पिता-पुत्र ने एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। यही नहीं जब घायल दलित युवक थाने में शिकायत करने पहुंचा तो एसएसआई ने उस पर समझौता करने का दबाव बना डाला। इसके बाद घायल को पूरी रात हवालात में बंद रखा। घायल युवक के पिता ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पंचगांव पट्टी के रहने वाले पूर्व प्रधान जगदेव सिंह ने बताया कि गांव का ही रहने वाल गज्जू और उसका बेटा अभिषेक दबंग किस्म के है और आए दिन किसी ने किसी के साथ झगड़ा करते रहते है। आरोप है कि पांच दिन पहले उसका बेटा सरबजीत सिंह गांव की पैठ में सामान लेने गया था।
जब वह सामान लेकर वापस घर लौट रहा था तो रास्ते में अभिषेक ने रोक लिया और पगड़ी पकड़कर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसी दौरान अभिषेक का पिता गज्जू वहां पहुंचा तो उसने भी अपने बेटे के साथ मिलकर सरबजीत के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी। चाकू लगने से सरबजीत घायल हो गया।
इसके बाद वह भावनपुर थाने पहुंचा तो एसएसआई ने सरबजीत पर समझौता करने का दबाव बनाया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने तक की धमकी दी। इसके बाद एसएसआई ने सरबजीत को रातभर हवालात में बंद रखा और बिना उसकी शिकायत लिए थाने से भगा दिया। सोमवार को पीड़ित जगदेव सिंह ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
संघ के पदाधिकारी पर हमला करने वाले गिरफ्तार
आरएसएस के पदअधिकारी को पीटने वाले युवको को थाना सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बताया गया है कि पुरानी विवाद के चलते युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। चार दिन पूर्व आरएसएस के पदाधिकारी राजीव सक्सेना सुबह एसडी सदर स्थित शाखा में जा रहे थे।
वह स्कूल के गेट पर पहुंचे ही थे की पीछे से कुछ युवकों ने पदाधिकारी पर हमला कर उनको पीटना शुरू कर दिया। बताया गया था कि पदाधिकारी पर युवकों द्वारा पुराने विवाद के चलते हमला किया गया हैं। राजीव शुक्ल ने घटना की जानकारी तुरंत थाना पुलिस को भी दी थी। आरएसएस का नाम आते ही मामले ने गर्मी पकड़ ली। जिसके चलते सदर बाजार इंस्पेक्टर पर आरोपियों को पकड़ने का दबाव बढ़ता चला गया।
पुलिस ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज में मौजूद पांच आरोपी युवकों को बेगमबाग से गिरफ्त में लिया है। वही, पांचों युवकों की शिनाख्त होने पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर देव सिंह रावत ने बताया कि पांचों युवकों का आरोप सिद्ध होते ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा। वहीं, पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सौजन्य : Dainik janwani
नोट : यह समाचार मूलरूप से dainikjanwani.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !