युवती से बलात्कार का बनाया दवाब, उसने दे दी जान
बहरोड़. सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र की एक कम्पनी में काम करने वाली यूपी के रायबरेली की रहने वाली एक 21 वर्षीय दलित युवती ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने चार मार्च को ही अपनी बहनों के साथ बहरोड़ पुलिस थाने पर पहुंचकर अपनी मां व कम्पनी मालिक के खिलाफ मारपीट करने तथा बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही पीडि़ता युवती को उसकी मां व कम्पनी मालिक राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को कम्पनी मालिक जैनपुरबास निवासी राजू गुर्जर पीडि़ता के पास गया और राजीनामा करने के लिए पैसे देने और राजीनामा करने के लिए दबाव डाला। वहीं सोमवार सुबह करीब दस बजे पीडि़ता ने कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पीडि़ता की बहनों को घटना का तब पता चला जब वह पास ही कम्पनी से खाना खाने के लिए कमरे में आई तो पीडि़ता युवती का कमरा बंद था। उसकी बड़ी बहन ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई । उसने कमरा खोलकर देखा तो उसकी छोटी बहन फांसी के फंदे पर पंखे से लटकी हुई थी। इस पर उसने चाकू से फंदे को काटा और पीडि़ता को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पीडि़ता की बहनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सोतानाला पुलिस चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचा। उसके बाद थानाधिकारी सुणीलाल मीणा, डीएसपी आनंद राव, नीमराणा एएसपी जगराम मीणा तथा भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की। युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया है, इसकी जांच के लिए अलवर से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए।
मां ने दिया आरोपी कम्पनी व मकान मालिक का साथ
पीडि़ता युवती की बहनों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्होंने चार मार्च को जब बहन के साथ हुई जबरदस्ती को लेकर अपनी मां को पुलिस थाने में साथ चलकर मामला दर्ज कराने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया और कम्पनी मालिक राजू गुर्जर का ही साथ देने लगी। मामला दर्ज करवाने के साथ ही उनकी मां कमरे से गायब हो गई। मृतका की बहन ने मामला दर्ज कराया कि आरोपी राजु गुर्जर उसकी बहन पर बलात्कार करने के प्रयास मामले में राजीनामा करने का दबाव डाल रहा था। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन मार्च को की थी मारपीट
पीडि़ता के साथ कम्पनी मालिक व उसकी मां ने तीन मार्च की रात को मारपीट की थी और उसके बाद कम्पनी मालिक ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया।
बना रहे थे राजीनामा करने का दबाव
आरोपी कम्पनी मालिक व पीडि़ता की मां मिलकर पीडि़ता व उसकी बहनों पर राजीनामा करने का पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद से ही लगातार दबाव बना रहे थे। आरोपी की ओर से पीडि़ता द्वारा कोर्ट में बयान बदलने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए देने और दबाव डालने का मामला सामने आया था।
चार दिन में भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस
बलात्कार प्रयास की पीडि़ता युवती ने बहरोड़ पुलिस थाने में अपनी मां व कम्पनी मालिक के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज कराया था लेकिन उसके बाद भी पुलिस दोनों को ही गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। वहीं पुलिस चार दिन में पीडि़ता के कोर्ट में 164 के बयान भी नहीं करवा पाई।
पीडि़ता का एक हाथ कट गया था
करीब दो ढाई साल पहले पीडि़ता युवती का फैक्ट्री में काम करते हुए एक हाथ कट गया था।जिसके बाद उसका हाथ कटने पर मिले रुपए उसकी मां ने अपने पास रखे और उन्हें नहीं दिए। पीडि़ता की बहनों ने बताया कि उनकी मां उन्हें कहती थी कि उसका उनसे किसी तरह से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में करीब साल भर पहले पीडि़ता की बड़ी बहन उनके सार सम्भाल के लिए यूपी से आई थी।
मृतका युवती ने चार दिन पूर्व अपनी मां व कम्पनी मालिक के खिलाफ मारपीट व बलात्कार का प्रयास करने का मामला बहरोड़ पुलिस थाने में दर्ज कराया था। जिसको लेकर कम्पनी मालिक उस पर दबाव डाला रहा था। ऐसे में प्रथम दृष्टयता पीडि़ता ने दबाव के चलते ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी पीडि़ता के कोर्ट में 164 के बयान करवाने के लिए तहरीर तैयार कर रही थी, मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-शांतनु कुमार सिंह एसपी भिवाड़ी
सौजन्य : Patrika
नोट : यह समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !