पड़ोसी ने मूकबधिर और दिव्यांग दलित युवती से दुष्कर्म किया, पीड़िता प्रेग्नेंट
बीकानेर . मां-बाप को जान से मारने की धमकी देकर पड़ोसी ने अपंग और मूकबधिर दलित युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई. मंगलवार को बुखार की जांच कराने हॉस्पिटल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसके छह माह की गर्भवती होने की जानकारी पीड़िता की मां को दी.
पीडिता के परिजनों ने छत्तरगढ़ थाने में आरोपी याकर खां के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीडिता को दो-तीन दिन से बुखार था. सोमवार को वह जांच के लिए हॉस्पिटल गए. जांच के बाद डॉक्टरों ने पीडिता के गर्भवती होने के बारे में बताया. घर पहुंचकर मां ने जब उससे पूछा तो पीडिता ने इशारों ने बताया कि पडोसी याकर खां ने करीब छह माह पहले घर मंे उसे अकेली देखकर दुष्कर्म किया.
किसी को बताने पर आरोपी ने मां-बाप और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. छह माह में आराेपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने याकर खां के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पुलिस बुधवार को पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराके बयान लेगी.
सौजन्य : Udaipur kiran
नोट : यह समाचार मूलरूप से udaipurkiran.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !