पुलिस हिरासत में युवक मौत मामला : साहिबगंज पहुंचे बाबूलाल मरांडी, परिजनों से करेंगे मुलाकात
साहिबगंज : तालझारी थाना हिरासत में दलित देबु तुरी की मौत हो गई थी. पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद राज्य में राजनैतिक माहौल गर्म हो गयी है. इसको लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बालूलाल मरांडी मंगलवार को साहिबगंज पहुंचे. साहिबगंज परिसदन में थोड़ी देर ठहरने के बाद तालझारी के लिए रवाना हो गये. वहां पर तालझारी थाना हिरासत में मृत दलित देबु तुरी के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
झारखंड में दलित और आदिवासी उत्पीड़न बढ़ा
बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में दलित और आदिवासी उत्पीड़न बढ़ा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शासन में दलित और आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं.
सौजन्य : lagatar
नोट : यह समाचार मूलरूप से lagatar.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !