दलित होने के कारण सीएम कार्यक्रम में हुई उपेक्षा
बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा कार्यक्रम में मेरी घोर उपेक्षा की गयी. विधायक होते हुए भी मुझे सरकार और प्रशासन द्वारा उचित सम्मान नहीं दिया गया, लेकिन मेरा अपमान किया गया। यह कहना है बखरी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान का।
श्री पासवान ने कहा कि चूंकि मैं दलित समुदाय से आता हूं और विपक्ष का विधायक हूं, शायद इसलिए मुझे अपमानित किया गया. विधायक ने कहा कि बेगूसराय में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुझे सरकार और प्रशासन द्वारा बार-बार आमंत्रित किया गया था. इसलिए मैंने सोचा कि जब मुझे बार-बार बुलाया जा रहा है तो मैं बेगूसराय जिले की ज्वलंत समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने उठाऊंगा.
लेकिन वहां बुलाए जाने के बाद पहले मुझे पीछे बैठाया गया. फिर भी मैं खामोश रहा कि बेगूसराय जिले की समस्याओं को उठाने के लिए मुझे बैठना भी पड़े तो कोई बात नहीं। लेकिन मुझे लगा कि दलित समुदाय होने और विपक्ष का विधायक होने के कारण मेरी उपेक्षा की जा रही है। विधायक ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में मेरा अपमान बखरी विधानसभा के तीन लाख नागरिकों का अपमान है.
सौजन्य : Samachar nama
नोट : यह समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !