दलित बस्ती में जाने वाली सड़क बंद होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
सहदेई बुजुर्ग।सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या एक दलित बस्ती में जाने वाली सड़क को बंद करने को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सभी ने मांग पत्र सीओ को सौंपा। ग्रामीणों द्वारा सीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वार्ड संख्या एक में विष्णु पासवान के घर से त्यागी ठाकुर, बृज मोहन ठाकुर, रीना कुमारी, लखन पासवान, रंजीत राम, अशोक राम के घर होते हुए बालेश्वर राम के घर के पास तक रास्ता बना है। जिसे विधायक मद से सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति भी मिली है, लेकिन लालबाबू राय पिता खेलावन राय, नयागांव बरियारपुर द्वारा उक्त सड़क निर्माण में रुकावट पैदा किया जा रहा है।
इसके साथ ही कहा गया है कि लगभग 400 महादलित समुदाय के घर के लोगों को मुख्य सड़क पर आने जाने का यही एकमात्र रास्ता है। इस रास्ते पर लालबाबू राय मकान बनाकर उसे संकीर्ण कर देना चाहते हैं। आवेदन में कहा है कि हम ग्रामीण लालबाबू राय से भी आग्रह करते हुए कहा कि अन्य लोग भी सड़क के लिए जमीन दे रहे है,आप भी जमीन देने का कष्ट करें। जिस पर लालबाबू राय ने कहा कि वह एक इंच भी जमीन नहीं देंगे। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि रास्ते का यह विवाद तूल पकड़ सकता है और इससे विधि व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो सकती है। इस दौरान प्रखंड कार्यालय पर अजीत कुमार, रवि पासवान, संगीता देवी, सिया देवी, सुरजन देवी, सुनीता देवी, पंकज राम, हरिया देवी, अशर्फी राम, राजेश राम, आदित्य कुमार, रंजन कुमार राम, राजू राम, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, पिंटू कुमार के अलावा अन्य प्रदर्शन में शामिल रहे।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !