धुरकी बीडीओ की दबंगई, दलित ग्रामीण को सरेआम पीटा, थाना में बंद करने को कहा
गढ़वा : जिले के धुरकी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को अपने काम से पहुंचे भुइयां टोला निवासी दलित ग्रामीण बिस्कुट भुइयां को बीडीओ रौशन कुमार ने कार्यालय परिसर में लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. बीडीओ फिल्मी स्टाइल में उसे प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार से हाथ पकड़कर मुख्य पथ पर मारते-पीटते थाना कार्यालय तक ले गये. रास्ते में अश्लील गाली-गलौज की. उसके बाद थाना प्रभारी को उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने और उसे जेल भेजने को कहा.
प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जम कर नारेबाजी
इधर, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ द्वारा ग्रामीण की इस तरह से खुलेआम पिटाई को देखकर आम लोगों का गुस्सा बीडीओ के खिलाफ फूट पड़ा. प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीण बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और दलित ग्रामीण बिस्कुट भुइयां को छोड़ने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन करने लगे. उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गये.
भीड़ बीडीओ को वाहन से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी
इधर, एक घंटे के बाद बीडीओ जब अपने वाहन से प्रखंड कार्यालय से बाहर निकलने के लिए बढ़े, तो हजार की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने बीडीओ के वाहन को चारों तरफ से घेर कर गेट खोलने की कोशिश करने लगे. ग्रामीणों का बीडीओ के खिलाफ आक्रोश को देखकर प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. प्रखंड सह अंचल कर्मी दहशत के कारण इधर-उधर दुबक गये. आक्रोशित भीड़ बीडीओ को वाहन से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान थाना प्रभारी सदानंद कुमार पुलिस बल के साथ प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और उन्होंने उग्र भीड़ को शांत करने की कोशिश की. उग्र भीड़ गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगी. गुस्साए लोग बीडीओ पर प्रथमिकी दर्ज करने की मांग पर अड़ गये. उग्र भीड़ को थाना प्रभारी शांत कराने की कोशिश मे जुटे रहे, तब तक बीडीओ रौशन कुमार प्रखंड कार्यालय के पीछे वाले गेट से बाहर निकलकर खाला खुटिया गांव जाने वाले रोड से भाग गये.
आरोप- बीडीओ कहते हैं कि धुरकी प्रखंड को बर्बाद कर देंगे
इस बीच बीडीओ द्वारा ग्रामीण की पिटाई की सूचना मिलने के बाद झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व ताहिर अंसारी पहुंचे. दोनों नेताओं ने मारपीट की घटना की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि शक्ति गांव के आदिम जनजातीय समुदाय के प्रदीप कोरवा के साथ भी गत सोमवार को कार्यालय में बीडीओ ने मारपीट की थी. आये दिन प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रौशन कुमार ग्रामीण से बेवजह कार्यालय में आने पर डांट-फटकार लगाते हैं और गाली-गलौज करते रहते हैं. ग्रामीणो ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की बीडीओ कहते हैं कि धुरकी प्रखंड को बर्बाद कर देंगे.
धुरकी थाना में बीडीओ के खिलाफ लिखित आवेदन
इस बीच पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व नेता ताहिर अंसारी से बीडीओ रौशन कुमार पर हरिजन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए धुरकी प्रखंड से ऐसे बीडीओ को अविलंब हटाने के लिए मुख्यमंत्री व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के अलावा उपायुक्त गढ़वा के नाम आवेदन दिया है. धुरकी थाना में बीडीओ के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया. इसके बाद उग्र भीड़ शांत हुई.
सौजन्य : lagatar
नोट : यह समाचार मूलरूप से lagatar.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !