भारत की डॉक्यूमेंट्री “राइटिंग विद फायर” ऑस्कर 2022 के लिए हुई नॉमिनेट
भारत की डॉक्यूमेंट्री “राइटिंग विद फायर” ने 94वें ऑस्कर पुरस्कारों की अंतिम नामांकन सूची में जगह बनाई है. ट्रेसी एलिस रॉस और लेसली जॉर्डन ने मंगलवार शाम को ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के ट्विटर अकाउंट पर इस नामांकन की घोषणा की.
रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित “राइटिंग विद फायर” में ‘खबर लहरिया’ के उत्थान की कहानी बयान की गई है, जो दलित महिलाओं द्वारा निकाला जा रहा भारत का एकमात्र अखबार है.
इस डॉक्यूमेंट्री में दलित महिलाओं के एक समूह की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने अपनी मुख्य संवाददाता मीरा के नेतृत्व में अखबार को प्रासंगिक रखने के उद्देश्य से उसे प्रिंट से डिजिटल माध्यम में लाया. ऑस्कर पुरस्कार मार्च 27 को प्रदान किये जाएंगे.
ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस की घोषणा हो चुकी है, जिसकी पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है. अकैडमी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा. नॉमिनेशंस में ‘द पावर ऑफ द डॉग’, ‘बेलफास्ट’ और ‘द वेस्ट साइड स्टोरी’ ने अलग-अलग कैटिगरी में कई नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना ली है. वहीं साउथ की फिल्में सूर्या की ‘जय भीम’ और मोहनलाल की ‘मराक्कर’ जगह नहीं बना पाईं.
बता दें कि अकादमी पुरस्कारों के 94वें एडिशन के लिए डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में 15 फिल्में आगे बढ़ी थीं. ‘असेंशन’, ‘अटिका’, ‘बिली इलिश: द वर्ल्ड्स ए लिटिल ब्लरी’, ‘फया दयी’, ‘द फर्स्ट वेव’, ‘फ्ली’, ‘इन द सेम ब्रीथ’, ‘जूलिया ‘, ‘प्रेसिडेंट’, ‘जुलूस’, ‘द रेस्क्यू’, ‘सिंपल एज वॉटर’, ‘समर ऑफ सोल’ और ‘द वेलवेट अंडरग्राउंड’ को इस लिस्ट में शामिल किया गया था
अब ऑस्कर अवार्ड्स 2022 के लिए फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हुई है. ऑस्कर अवार्ड्स 2022 के लिए 8 कैटेगरी में भी शॉर्टलिस्ट्स की घोषणा की है. जिसमें डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म और साउंड एंड विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी भी शामिल है.
जेन कैम्पियंस वेस्टर्न की ‘द पावर ऑफ द डॉग’ 2022 के ऑस्कर नामांकन की दौड़ में सबसे आगे है. यह एक मनोवैज्ञानिक ड्रामा है. ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के जरिए न्यूजीलैंड की कैम्पियन पहली ऐसी महिला हो गई है जिन्हें सर्वश्रेठ निर्देशन श्रेणी में दो बार नामांकन मिला है.
सौजन्य : Uttaranchal today
नोट : यह समाचार मूलरूप से uttaranchaltoday.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !