24 घंटे दहशत में रहे भाई-बहन, फिर पुलिस को सूचना दी, आरोपी हफ्ते भर पहले ही जेल से छूटकर आया
सोनभद्र में बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। दलित महिला के साथ उसके भाई के सामने 3 लोगों ने गैंगरेप किया। महिला अपने भाई के साथ अपने घर जा रही थी, तभी 5 लोग वहां पहुंचे। वहां पर युवक को बांधकर उन्होंने बारी-बारी से रेप किया। घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र की है।
कोतवाली निरीक्षक देवता नंद सिंह ने बताया कि युवक अपनी मौसेरी बहन को बाइक पर साथ लेकर उसके गांव जा रहा था। रास्ते में 1 किशोर समेत 5 लोगों ने उन्हें रोका। युवक को डरा धमकाकर उसका हाथ बांध दिया और जबरन महिला को लेकर झाड़ियों के बीच चले गए।
पहले 24 घंटे दहशत, फिर पुलिस को बताया
पीड़िता और उसका भाई पहले 24 घंटे दहश्त में रहे। इसके बाद परिजनों को जानकारी दी। फिर बुधवार की दोपहर घटना की सूचना-112 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। महिला की शादी घोरावल क्षेत्र के एक गांव में तीन साल पहले हुई है। कुछ महीने से वह अपने मायके में रह रही है। उसका मौसेरा भाई भी उसी गांव का है।
एक आरोपी छूटकर आया है जेल से
एसएचओ घोरावल ने बताया कि मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है। इनमें से एक आरोपी सप्ताह भर पहले जेल से छूट कर आया है। जबकि वह पहले पॉक्सो एक्ट के तहत जेल गया था। बुधवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह समेत एसएसपी सीओ कोतवाली पर पहुंचे। जहां पीड़िता से मामले की जांच पड़ताल की।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !