टीकमगढ़ में दलित दंपति के CM से अपह्रत बेटी की गुहार करने पर भी नहीं मिली नाबालिग, दी आत्महत्या की चेतावनी
बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले की एक दंपत्ति इन दिनों अपनी ढाई महीने पहले अपह्रत नाबालिग बेटी का पता नहीं लग पाने पर आत्महत्या की सोच रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पृथ्वीपुर पहुंचने पर आवेदन देकर बेटी के अपहरण के अपराध के बारे में बताया था लेकिन इसके बाद भी अब तक अपहरणकर्ताओं को नहीं पकड़ा जा सका है। अब इस दंपति का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे आत्महत्या की चेतावनी दे रहे हैं।
बताया जाता है कि पिछले ढाई महीने से टीकमगढ़ के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के मालपीथा का रघुवीर केवट और उसकी पत्नी अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण को लेकर पुलिस थाने व अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। उसकी बेटी का 25 अक्टूबर 2021 को अपहरण हुआ था औऱ इसमें उसने लिखित आवेदन देकर एफआईआर भी दर्ज कराई थी। आज तक रघुवीर केवट की बेटी का पता नहीं चला है।
संदेही का मोबाइल चालू मगर लोकेशन नहीं पता कर पा रही पुलिस
रघुवीर केवट ने अपहरण करने वालों में एक संदेही का नाम लिखाया है लेकिन आज तक उसका पुलिस पता नहीं कर पाई है। केवट का आरोप है कि संदेही युवक का मोबाइल भी चालू है और उसका अपने परिवार से नियमित रूप से संपर्क होता है। मगर पुलिस अब तक उसकी लोकेशन पता नहीं कर पाई है।
उपचुनाव में सीएम से भी मिला परिवार
रघुवीर केवट के वायरल हो रहे वीडियो में केवट दंपति यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पृथ्वीपुर में अपनी व्यथा सुना चुके हैं। उन्हें भी आवेदन दिया था। उपचुनाव के दौरान यह दंपति उनसे मिली थी और उन्होंने चुनाव के भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल सिंह यादव के समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। अब यह दंपति चेतावनी दे रहा है कि बेटी के नहीं मिलने पर अब वे आत्महत्या कर लेंगे।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !