तीन के खिलाफ एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज
बखिरा। मेडिकल स्टोर संचालक को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और मारने पीटने के आरोप में पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया।
क्षेत्र के कूड़ी माफी गांव निवासी मजनू का आरोप है कि बभनी चौराहे पर उसका मेडिकल स्टोर है। छह जनवरी को साढ़े सात बजे देवलसा निवासी राजकुमार अपने दो साथियों के साथ उसकी दुकान पर आए। आरोप है लोग उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किए। लोग जबरन उसकी दुकान बंद कराने लगे।
विरोध करने पर ईंट से उसके सिर पर हमला करके घायल कर दिया। एसओ अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित मजनू की तहरीर आरोपी देवलसा निवासी राजकुमार व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !