प्रसाद देते वक्त जाति का नाम लेकर दी जाती है आवाज; दलितों ने जताया ऐतराज
कासरगोडः केरल के कासरगोड जिले के एक छोटे से गांव में दलित समुदाय के कृष्ण मोहन ने तीन वर्ष पहले जो किया था वह उनके समुदाय से आने वाला कोई व्यक्ति कभी सोच भी नहीं सकता था. मोहन ने कर्नाटक की सीमा से लगी एनमाकाजे पंचायत में जटाधारी ‘देवस्थानम’ मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान वहां दाखिल हुआ और मंदिर की 18 सीढ़ियां चढ़ीं. इससे पहले यह अधिकार सदियों से गांव के ऊंची जाति के लोगों के पास ही था.
इस घटना पर बहुत हंगामा मचा और मामले में पुलिस को दखल देना पड़ा. आखिरकार फैसला हुआ कि दलित समुदाय के लोगों को मंदिर में जाने की इजाजत होगी. इसी दौरान मंदिर प्रशासन ने दावा किया कि मंदिर की चाबियां गुम हो गई हैं और मंदिर को गांव में सभी लोगों के लिए बंद कर दिया गया. हालांकि दलितों ने हार नहीं मानी और अपना संघर्ष जारी रखा. सालों बाद इन संघर्षों के नतीजें में आज उन्हें मंदिर में जाने का हक हासिल हो गया है.
प्राचीन परंपरा के खात्मे का ऐलान
कुछ दिन पहले दलित समुदाय के कुछ लोगों ने पट्टिकाजाति क्षमा समिति (पीकेएस) के नेतृत्व में मंदिर में प्रवेश किया और प्राचीन परंपरा के खात्मे का ऐलान किया. ऐतिहासिक ‘मंदिर प्रवेश घोषणा’ क्षेत्र में 1947 में प्रभावी हुई थी जिसने मंदिरों में ‘अवर्ण’ लोगों के प्रवेश पर पाबंदी को खत्म किया था लेकिन उसके बावजूद यह पुरातनपंथी परंपरा जारी रही. पीकेएस के जिला सचिव बी एम प्रदीप ने बताया कि समिति इस भेदभाव को खत्म करना चाहती थी.
पट्टिकाजाति क्षमा समिति की है ये तीन मांगे
पीकेएस ने सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश समेत तीन मांगें उठाई हैं. इनमें मंदिर में सीधे दान देने की अनुमति और प्रसाद बांटते समय जाति का नाम लेने की परंपरा बंद करना शामिल है. इस संबंध में मंत्री राधाकृष्णन से भी शिकायत की गयी है. पीकेएस के रुख पर जब मंदिर अधिकारियों से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया.
गलत परंपराओं के खात्में के लिए सामाजिक दखल जरूरीः राधाकृष्णन
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री के राधाकृष्णन ने यह स्वीकार किया कि समाज में कुछ लोग इस तरह की खराब परंपराओं का अब भी पालन कर रहे हैं और इस तरह के चलन को खत्म करने के लिए केवल सरकारी आदेश काफी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे चलन को समाप्त करने के लिए सामाजिक दखल जरूरी है. प्रदीप ने कहा कि सबसे बुरी बात है कि मंदिर में प्रसाद अलग-अलग बांटा जाता है. उन्होंने कहा कि मंदिर के अधिकारी प्रसादम बांटने के लिए दलितों को जाति का नाम लेकर बुलाते हैं और उन्हें मंदिर के पास प्रसाद में मिले भोजन को खाने की इजाजत नहीं होती जबकि अन्य जाति के लोग ऐसा कर सकते हैं.
हम चाहते हैं ऐसे सभी भेदभाव वाले तरीके बंद हों
वामपंथी विचारधारा के श्रीनिवास नाइक ने मोहन की केरल पुलिस के विशेष चल दस्ते में इस मामले को लेकर शिकायत करने में मदद की थी. नाइक ने बताया कि हमें पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में खुली चर्चा के लिए बुलाया गया और मंदिर के अधिकारी भेदभाव को खत्म करने पर सहमत हुए. हालांकि उन्होंने कुछ कारणों का हवाला देते हुए मंदिर को बंद करने का फैसला किया.नाइक उस जाति से आते हैं जिसे मंदिर में आनेजाने पर कोई रोक नहीं रही. उन्होंने कहा कि भगवान का प्रसाद बांटते समय जाति का नाम बुलाने की परंपरा स्वीकार नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि ऐसे सभी भेदभाव वाले तरीके बंद हों.’’
सौजन्य : Zee news
नोट : यह समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !