गुमटी में तोड़फोड़ करने वाले एक नामतद और तीन अज्ञात पर हुआ मुकदमा
दो दिन पूर्व बीजपुर थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार में दलित परिवार के साथ हुई मारपीट और गुमटी में तोड़फोड़ मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बीजपुर निवासी वादी संपत कुमार ने एक नामजद व दो अज्ञात पर गाली गलौज, गुमटी तोड़ने, मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उसका आरोप है कि मंगलवार की रात कुछ लोगों ने उनकी गुमटी को तोड़ कर फेंक दिया था। मना करने पर महिला को घसीट कर मारा पीटा गया व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज किया गया। थानाध्यक्ष भैय्या एसपी सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पंकज और उसके तीन साथियों पर एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सौजन्य: Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !