जादू-टोना का शक, बहराइच में युवक ने दलित महिला को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
बहराइच में एक युवक ने सोते समय वृद्धा डंडों से पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया। उसकी चीख सुनकर जब तक परिजन वहां पहुंचे तब तक कातिल युवक मौके से फरार हो गया। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुजौली एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कातिल को हत्या में प्रयुक्त डंडे के साथ धर दबोचा। कातिल ने जादू-टोना किए जाने के शक में वारदात अंजाम दी है।
सुजौली थाने के चहलवा के मजरे बिहारी पुरवा निवासिनी 80 वर्षीय दलित शांति देवी पत्नी हीरालाल सोमवार रात लगभग दो बजे अपने घर के बरामदे में सो रही थी। अचानक एक युवक टटिया फाड़ कर बरामदे में घुसा। उसने वृद्धा के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। वृद्धा की चीख पर जब लोग वहां पहुंचे, तब तक गांव का ही हमलावर दलित युवक पवन पुत्र विशम्भर फरार हो गया। परिजनों ने उसका पीछा किया किन्तु उसे लोग पकड़ नहीं सके। गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ बेहोश वृद्धा को चिकित्सक के यहां ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएचओ सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर तहकीकात की। मंगलवार को सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसएचओ सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के पुत्र लालमुनि की तहरीर पर हत्या की धाराओं में पवन को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। मंगलवार दोपहर में भारत- नेपाल सरहद पर कातिल को धर दबोचा। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक है कि शांति देवी उस पर जादू टोना कर देती थी। जिससे वह परेशान रहता था।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !