तीन के खिलाफ मारपीट और दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज
गोला गोकर्णनाथ खीरी।सहसपुर के प्रधान की तहरीर पर तीन के खिलाफ मारपीट और दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहसपुर के प्रधान ओम प्रकाश ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गांव के ही वीरपाल उनके साथ धान गहाई के पैसे लेने के लिए बिचपरी में नरेंद्र सिंह के यहां गए थे। नरेंद्र सिंह रास्ते में ही मिल गए। वह बातें करने लगे।
आरोप है कि इसी बीच पीछे से बुलेरो कार गाड़ी पर सवार होकर बिचपरी निवासी नीरज सिंह, पंकज सिंह पुत्र रविंद्र पाल सिंह और धीरेंद्र सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बुलेरो से उतरकर ओम प्रकाश को मारने लगे। ओमप्रकाश का कहना है कि उसके साथी बीरपाल ने उसको बचाना चाहा तब उन लोगों ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर बुरी तरह मारा-पीटा। नीरज के पास दुनाली बंदूक थी और पंकज के पास तमंचा था। धीरेंद्र के पास लाठी थी।
इन लोगों ने धमकी दी है कि वीरपाल को प्रधान के साथ उसे भी मार देंगे। पुलिस ने बिचपरी निवासी नीरज सिंह, पंकज सिंह और धीरेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
साभार : हिन्दुस्तान