जिला पंचायत अध्यक्ष समेत चार आरोपियों ने किया सरेंडर
सुल्तानपुर। बलवा, मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में अंतरिम जमानत पर चल रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने समेत चार आरोपियों ने बृहस्पतिवार को दीवानी न्यायालय में समर्पण कर दिया। स्पेशल जज एमपी/एमएलए कोर्ट ने सुनवाई के बाद चारों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह उनके पति शिव कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला देवी, समर्थक दद्दन दुबे समेत कई अन्य लोगों के साथ पांच फरवरी 2016 को धनपतगंज ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख का नामांकन दाखिल कराने गए थे। आरोप है कि यशभद्र सिंह मोनू की समर्थक दलित प्रत्याशी जानकी देवी को जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर चोटें पहुंचाई थीं। पुलिस के केस नहीं दर्ज करने पर मामला कोर्ट में पहुंचा था। कोर्ट के आदेश पर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
हाईकोर्ट के निर्दंश पर गत दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष समेत चार आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। अंतरिम जमानत पर चल रही जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व उनके पति ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला देवी व समर्थक दद्दन दुबे ने बृहस्पतिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। स्पेशल जज एमपी/ एमएलए कोर्ट पीके जयंत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष समेत चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
साभार : अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !