सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
जैदपुर (बाराबंकी)। एक सप्ताह पूर्व जेल से छूटे युवक की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिवारीजनों ने सोमवार को जैदपुर-बाराबंकी मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके चलते जाम के हालात पैदा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। आननफानन मौके पर पहुंचे सीओ सदर के हस्तक्षेप पर पुलिस ने छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया। इसके बाद माने परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के सोहिलपुर गांव का है। यहां के निवासी कृष्णानंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही इंद्रेश व इंद्रराज आदि से रास्ते के विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। इसको लेकर विपक्षियों की शिकायत पर पुलिस ने उसके बेटे रवि उर्फ उमाकांत समेत कई अन्य लोगों पर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया था।
उसके बाद न्यायालय से जमानत मिलने के बाद रवि 13 अक्टूबर को जेल से छूटकर घर आया था। इसके बाद से विपक्षी उसे जान से मारने की धमकी देते थे। 24 को रवि खेत गया था। देर रात तक वापस न लौटने पर तलाश शुरू की तो गांव के बाहर मुज्जू की बाग में उसका शव मिला। उसके गले में रस्सी से कसने के निशान थे। मगर, जमीन पर शव मिलने से हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने का प्रयास किया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी हत्या को आत्महत्या बताने लगी। इसी परिवारीजन काफी आक्रोशित थे।
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारीजन बाराबंकी-जैदपुर मार्ग पर बरैय्या चौराहे पर पहुंचे तो शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन करने लगे। परिवारीजनों ने हत्या का केस दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। देखते ही देखते सड़क पर लम्बा जाम लग गया।
मौके के हालात देख पुलिस हरकत में आ गई। आननफानन सीओ सदर राममूर्ति सोनकर के हस्तक्षेप के बाद जैदपुर थाने में इंद्रेश, इंद्रराज, अशोक, मुकेश, उमेश व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। साथ ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद परिवारीजन माने और शव ले जाकर अंतिम संस्कार किया। तब जाकर बाराबंकी व जैदपुर मार्ग पर लगे जाम से लोगों को निजात मिल सकी।
साभार : अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !