योगी राज: कक्षा में आगे बैठने पर दलित छात्र को सवर्ण छात्रों ने जमकर पीटा , दी भद्दी-भद्दी गालियाँ
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद मेंमहेवाघाट थाना क्षेत्र के पूर्वमाध्यमिक स्कूल शाहपुर में दलित छात्रों को क्लास मेंआगेबैठनेको लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सा मान्य जाति के छात्र नेअपनेपरिजन को स्कूल बुला कर दलित छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। जातिसूचक शब्दों के साथ-साथ सामान्य जाति के छात्र के परिजन ने भद्दी-भद्दी गालियां दी और उनकी पिटाई की। छात्रों नेअपनेघर जाकर आपबीती सुनाई तो परिजन व छात्रों ने स्कूल के अध्यापक और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्यवाही न होने से आक्रोशित गांव के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और एसपी राधेश्याम सेमिलकर मामलेमेंकार्यवा ही की मांग की है। जिसके बाद एसपी नेकार्रवा र्र ई का निर्देश दिया है।
जानिए पूरा मामला ?
महेवाघाट घाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गाव मेंरहनेवालेकृष्ण कुमार, अनीष कुमार, इंद्र कुमार गाव के ही मृत्युंजय प्रसाद सिंह पूर्वमाध्यमिक विद्यालय शाहपुर मेंपढ़ाई करतेहै। परिजनों का आरोप हैकि 9 अक्टूबर को गांव के ही लोगो नेहमारे बच्चों की पिटाई कर दी है। जब तीनो बच्चेस्कूल मेंअपनी 6वीं क्लास मेंसबसेआगेबैठ गए। आरोप है कि आयुष सिंह आया और तीनों बच्चों का बस्ता उठाकर पीछेफेंक दिया। देखतेही देखते बच्चों के बस्ता रखनेका विवाद मारपी ट मेंबदल गया। आयुष सिंह मारपीट के बाद घर पहुंचा और अपनेदादा बेलहा सिंह सेबताया। नाराज दादा नेस्कूल पहुंच कर तीनों बच्चों की पिटाई करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पिटाई सेआहत तीनों बच्चों ने घर वालो सेबाते बताई वहीं, कृष्ण कुमार,अनीष कुमार, इंद्र कुमार के घर वालो नेमहेवाघाट पुलिस को शिकायत कर का र्यवाही की मांग की, लेकिन पुलिस नेकोई ठोस कार्यवाही नही की। उत्पीड़न से आहत होकर गांव के लोग एसपी कार्यलय पहुंच कर घेराव किया। इसके साथ ही शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
क्या कहती है पुलिस
ए एस पी समर बहादुर नेबताया, बच्चों के स्कूल मेंहुए विवाद का प्रकरण सामनेआया है। आरोप के आधार पर जांच के आदेश दिए गए है। जांच के बाद सामनेआनेवालेतथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
साभार : पंजाब केसरी
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://up.punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|