राजस्थान: मंदिर में दर्शन करने गया था दलित युवक, दबंगों ने पिटाई की, जातिसूचक गालियां दीं
जालौर (राजस्थान): एक लखीमपुर खीरी के नाम पर विपक्षी पार्टियों की राजनीति जारी है लेकिन राजस्थान में दलितों पर आए दिन जुल्म हो रहा है और इस पर सबकी जुबान बंद है।
अब जालौर में दलित युवक की पिटाई हुई है। पीड़ित का आरोप है कि वो मंदिर गया था तभी कुछ दबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और गाली-गलौज की। उसे जान से मारने की कोशिश हुई लेकिन किस्मत अच्छी थी कि वो मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा और उसकी जान बच गई।
इससे पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। तस्वीरें विचलित करने वाली हैं लेकिन वहां कांग्रेस की सरकार है ऐसे में विपक्षी पार्टियां अपनी सहूलियत के हिसाब से इस मुद्दे पर खामोश हैं।
साभार : इंडिया टीवी
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://www.indiatv.in/rajasthan/rajasthan-jalore-dalit-youth-beaten-by-goons-818299 में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|