Kanpur News : मांग का उजड़ा सिंदूर भी बना प्रचारजीवियों का चारा, मनीष गुप्ता की पत्नी को दी गई मदद का विज्ञापन हो रहा वायरल
Kanpur News : पुलिस की हिंसा का शिकार होकर मारे गये कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के परिवार को भाजपा नेताओं की तरफ से दी गई मदद पर यह कदम कहीं न कहीं अब चुनावी मौसम भुनाने की कोशिश मानी जा रही..
: यूपी के कानपुर से एक होल्डिंग वायरल हो रही। यह होल्डिंग भाजपा नेताओं की है। दरअसल, गोरखपुर में पुलिस की हिंसा का शिकार होकर मारे गये कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के परिवार को भाजपा नेताओं की तरफ से दी गई मदद पर यह कदम, कहीं न कहीं अब चुनावी मौसम भुनाने की कोशिश के बतौर माना जा रहा है, यह होल्डिंग उसी का ‘फल’ है। कानपुर दक्षिण के शास्त्री चौक पर लगी यह होर्डिंग कल रात से वायरल हो रही है। हर कोई भाजपा की इस हरकत को शर्मनाक बता रहा है। इस होल्डिंग में मृतक मनीष गुप्ता (Manish Gupta Murder Case) के परिवार को योगी सरकार की तरफ से दी गई 40 लाख रूपये की धनराशि का जिक्र होने सहित पत्नी मिनाक्षी गुप्ता को नगर निगम में ओएसडी की दी गई नौकरी का भी जिक्र किया गया है।
साउथ के शास्त्री चौक पर लगी नामदारों की होल्डिंग होर्डिंग में क्षेत्रीय गोविंदनगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी सहित योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की हंसते हुए तस्वीर लगाई गई है। जो किसी मौत के इश्तेहार की अपेक्षा बिल्कुल फूहड़ लग रही है। साथ में कई स्थानीय कार्यकर्ताओं की तस्वीर है। इस होल्डिंग में दर्शाया गया है कि वैश्य समाज ने विधायक व सीएम को नौकरी व 40 लाख की मदद के लिए आभार जताया है। गोविंदनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे सम्राट विकास यादव ने जनज्वार से बातचीत में कहा कि, ‘बीजेपी के विधायक और नेता किसी की मौत का प्रचार करने में जरा सा भी नही हिचकते। किसी सिर से उसके पिता का साया उठ गया और किसी की मांग का सिंदूर उजड़ गया लेकिन भाजपा को फर्क नही पड़ता। अगर थोड़ी सी भी शर्म बची होगी तो इस घटिया कृत्य के लिए इनके नेताओं को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
सपा नेता ने आगे कहा, स्व. मनीष गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी पर सरकार और भाजपा की जुबान सिल गयी हैं। और खास बात ये है कि 40 लाख की मदद पर ये जश्न मनाने को भी तैयार हैं। गोविन्द नगर विधानसभा में लगी होल्डिंग सियासत के लिए नैतिकता का इस कदर पतन और गिरावट ठीक नहीं है।’ कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास अवस्थी ने इस मामले पर खेद जताते हुए कहा की, ‘हां कल मैने भी देखा है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। मतलब आपके पास कोई मुद्दा नहीं है खुद की पीठ थपथपाने का। एक भी पुलिसवाला गिरफ्तार हुआ क्या? किसी की जान ले लो, फिर 30-40 लाख रूपये देकर पल्ला झाड़ लो उसपर भी होल्डिंग लगाकर लोगों को बताओ। वाह री राजनीति।
उन्होने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रही है। अगर आप इतने ही न्यायप्रिय हैं तो दोषियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई अभी तक। ये सबकुछ बीजेपी का प्रायोजित किया धरा है, यह लोग जनता को उसके असल मुद्दों से भटकाना बखूबी जानते हैं। सही गलत का फर्क जनता ही को तय करना है।’ इस सिलसिले में हमने गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी को फोन लगाया तो उन्होने बताया कि, ‘अरे वो वैश्य समाज के लोगों ने इसे आभार प्रकट करने के लिए लगा दी है। जैसे ही मुझे इसकी जानकारी हुई तो मैने रात में ही इसे वहां से हटवा दिया है। उन्होने कहा कि ऐसी होल्डिंग नहीं लगवानी चाहिए थी। ‘
सौजन्य :जनज्वार
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://janjwar.com/national/kanpur-news-the-desolate-vermilion-of-demand-also-became-the-fodder-of-the-publicists-advertisement-for-the-help-given-to-manish-guptas-wife-w में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.