दलित महिलाओं को हवालात में बंद करने का विरोध, सौंपा ज्ञापन
नारनौल (हरियाणा): दलित परिवार की दो महिलाओं को हवालात में रखने का मामला लगातार तुल पकड़तेजा रहा है। सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति सहित कई अन्य संगठनों ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर इस घटना की निंदा की।
इस मामले की जांच एवं संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करनेकी मांग को लेकर संगठन पदाधिकारियों ने सीटीएम को ज्ञापन भी सौंपा। संगठन का कहना है कि जांच अधिकारी डीएसपी विनोद कुमार को हटाकर किसी दूसरे अधिकारी सेजांच की जाए।
बताया जाता है कि ब्राह्मण परिवार ने पुलिस में दलित परिवार की महिलाएं एवं उनके बच्चों के खिलाफ शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने दो महिला एवं उनके बच्चों को हवालात का रास्ता दिखा दिया। इसी घटना को लेकर तमाम संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जाता है कि बच्चों को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ था और इसी के चलते पुलिस ने आनन-फानन में दलित परिवार की महिलाएं और बच्चों को हवालात में बंद कर दिया।
सौजन्य: पंजाब केसरी
नोट : यह समाचार मूलरूप से punjabkesarinews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है .