दो दलित किशोरियों के साथ बलात्कार के आरोप में अधेड़ गिरफ्तार
चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के राम घाट में मिट्टी के दीपक बेचने वाली
दो दलित किशोरियों के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मामले में बृहस्पतिवार को एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।सदर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि 13 और 15 साल की दो दलित किशोरियों के साथ बुधवार की शाम एक खंडहर में कथित तौर पर बलात्कार में दीपचंद्र (52) को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि नाबालिग दलित लड़कियां कामदगिरि परिक्रमा के राम घाट में रोजाना मिट्टी के दीये (दीपक) बेचती थी और इस वजह से आरोपी से उनकी जान-पहचान थी। आरोपी अधेड़ बुधवार की शाम दोनों किशोरियों को फुसलाकर एक खंडहर में ले गया और उनके साथ बलात्कार किया।एसएचओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी अधेड़ को बलात्कार, एससीएसटी और पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंनेन्हों बताया कि दोनों पीड़िताओं को चिकित्सीय जांच के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल भेजा गया।
सौजन्य: लोकमत
नोट : यह समाचार मूलरूप से lokmatnews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है .