AAP Government: कोरोना में ट्रांसजेंडर्स के लिये शुरू की ‘मिशन सहारा’ पहल, मदद को बढ़ाये हाथ

विधायक राघव चड्ढा ने अपने क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों की मदद और सहायता के लिए पहल ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की है |
AAP Government: विधायक राघव चड्ढा ने अपने क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों की मदद और सहायता के लिए पहल ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की है. चड्ढा को गैर-लाभकारी संगठन, कम्यूनिटी एंपावरमेंट ट्रस्ट के साथ क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट ने ट्रांसजेंडरों की मदद करने के लिए संपर्क किया. करीब 100 ट्रांसजेंडरों की पहचान की गई.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपने क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों (Transgenders) की मदद और सहायता के लिए पहल ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की है. चड्ढा को गैर-लाभकारी संगठन, कम्यूनिटी एंपावरमेंट ट्रस्ट के साथ क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) ने ट्रांसजेंडरों की मदद करने के लिए संपर्क किया.
चड्ढा ने ट्रांसजेंडरों की पहचान करने और राशन किट (Ration Kit) के लिए वालंटियर्स की विभिन्न टीमों को तैनात किया. इनके जरिए करीब 100 ट्रांसजेंडरों की पहचान की गई जो पहले से मौजूद दिल्ली सरकार (Delhi Government) की मुफ्त राशन वितरण योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे.
इसके अलावा टीमें सरकार की राशन वितरण योजना के दायरे में इस समुदाय को लाने के लिए केवाईसी और अन्य दस्तावेजों के बनवाने में मदद करेंगी. क्योंकि इस समुदाय का काम ठप हो गया है. ऐसे में राशन वितरण के दायरे में आना बहुत जरूरी है.
विधायक राघव चड्ढा ने अपने क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों की मदद और सहायता के लिए पहल ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की है. Aam Adami Party, Delhi Government, Covid-19, Corona Pandemic, AAP Government, Ration Kit, Raghav Chadha, Transgenders, दिल्ली सरकार, कोरोना महामारी, कोविड-19, आम आदमी पार्टी, राघव चड्ढा, ट्रांसजेंडर्स, राशन किट, आप सरकार
विधायक राघव चड्ढा ने ट्रांसजेंडरों की मदद और सहायता के लिए पहल ‘मिशन सहारा’ की शुरुआत की है.
राघव चड्ढा ने कहा कि हमारा उद्देश्य मिशन सहारा के माध्यम से उन लोगों तक मदद पहुंचाना है, जिन्हें मदद की बहुत ज्यादा जरूरत है. कई लोगों के लिए हर दिन-हर रात बड़ी मुश्किल है. उनके इन मुश्किल हालात को कम करने के लिए मुफ्त राशन उपलब्ध कराना एक सा छोटा कदम है|
साभार : न्यूज़ 18