बिहार : दलित मजदूर की अनाज मांगने पर जातिवादी गुंडों ने की हत्या, दूसरे युवक ने भागकर बचाई जान !
दलित युवक की पिटाई कर उसे ईंटों से बांध कर नदी में फेंक दिया गया।
बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां एक दलित युवक की पहले तो जातिवादी गुंडों ने बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी, फिर बाद में शव को ईंटों से बांधकर नाले में फेंक दिया। आरोप है कि मृतक जातिवादी गुंडों से अपने हक का 10 किलो अनाज मांगने के लिए गया था लेकिन उसे अनाज देने के वजह जातिवादी गुंडों ने मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।
मजदूरी मांगने गए दलित युवक की हत्या
मृतक के साले के आरोप के मुताबिक बहादुरपुर गांव के रहने वाले दिनेश महतो के खेत में कुंडली गांव के रहने वाले 25 साल के दलित युवक उपेंद्र रविदास और उसके साले सिकंदर रविदास ने 15 दिन पहले मिलकर धान की रोपणी की थी। जिसके लिए उनको मजदूरी के तौर में 10-10 किलो चावल देने का वादा किया गया था। जब रविवार को दोनों दलित मजदूर जातिवादी गुंडे के घर 10 किलो चावल मांगने गए तो आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दी, और जब दलित युवकों ने इसका वरोध किया तो उनकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी।
गांव वालों को बोरे में बंद मिला शव
इस दौरान मृतक के साले सिकंदर ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई लेकिन उपेंद्र को आरोपियों ने पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गांव वालों को सोमवार की सुबह नाले में बोरे में बंद एक शव मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष रितुराज कुमार ने बताया कि हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हमारी टीम की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
सौजन्य : द शूद्र