दुकान में खुले पैसे करवाने गए युवक ने फाड़े नाबालिग के कपड़े
(हिमांचल प्रदेश) मंडी : मंडी जिला के पद्धर उपमंडल के कथोग क्षेत्र में दुकान पर खुले पैसे करवाने गए एक युवक ने नाबालिग छात्रा के कपड़े फाड़ दिए। छात्रा व उसकी मां को जातिसूचक शब्दों से पुकार कर अपमानित किया। मां-बेटी ने आरोपित के विरुद्ध महिला थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो व एससी,एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी मुख्यालय हितेश लखनपाल को सौंपा गया है। आरोपित युवक फरार है। छात्रा का कहना है वह दुकान में मौजूद थी। करीब साढ़े सात बजे रमेश ठाकुर पुत्र बीरबल उसके पास आया और जातिसूचक शब्द बोलकर 500 रुपये की चेंज मांगने लगा व खेतों में ले जाने की धमकी देने लगा।
इसके बाद उसने लड़की के गले पर हाथ डाल दिया। लड़की खुद का बचाव करते हुए चिल्लाने लगी। आरोपित ने लड़की के कपड़े फाड़ दिए। बेटी की चीख सुनकर पास की पशुशाला में काम कर रही मां मौके पर पहुंची। आरोपित ने महिला के साथ भी बदतमीजी की और वहां से चला गया। छात्रा ने सारी घटना अपने पिता को फोन पर बताई।
डीएसपी मुख्यालय मंडी हितेश लखनपाल का कहना है मामले की जांच चल रही है। आरोपित को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
साभार : दैनिक जागरण