दलित परिवार पर हमला महिलाओं समेत 7 घायल

जलेसर। क्षेत्र के गांव नगला घनश्याम में शनिवार की रात को कुछ लोगों ने कार में सवार अनुसूचित जाति के परिवार पर हमला कर दिया। कार में तोड़-फोड़ करते हुए हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। परिवार की महिलाओं सहित सात लोग घायल हुए हैं।
नगला घनश्याम निवासी मनीष कुमार का परिवार दिल्ली में रहता है। होली पर वह परिवार संग गांव आया हुआ था। रात को परिवार के साथ कार से जलेसर के उर्स में घूमने जा रहा था। आरोप है कि घर से निकलते ही गली के मोड़ पर गांव के सीआईडी, विमल, नरेश, जयचंद, अनिल, कुलदीप, नितिन, मयंक उर्फ छोटू, विजय, सुरजनपाल सिंह ने हमला कर दिया। कार में तोड़-फोड़ करते हुए परिवार के सभी लोगों को लाठी-डंडों, पत्थरबाजी कर बेरहमी से पीटा। 112 पर कॉल की, पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका।
मनीष ने हमलावरों पर कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी डा.सुधीर राघव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://www.amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग गैर-सैन्य/गैर-वाणिज्यिक समुदाय, विशेष रूप से मानवाधिकार क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाना है।