ग्वालियर में दलित महिला की मौत पर बवाल, TI पर गंभीर आरोप ! परिजनों ने किया चक्काजाम

Death of Dalit Woman In Gwalior : ग्वालियर में एक दलित महिला की मौत के बाद बवाल मच गया. नाराज परिजनों ने हंगामा किया. शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. जानें क्या है पूरा मामला.
ग्वालियर में दलित महिला की मौत पर बवाल, TI पर गंभीर आरोप ! परिजनों ने किया चक्काजाम
MP News In Hindi : ग्वालियर के पड़ाव थाने के लक्ष्मणपुरा मार्ग पर एक महिला राजाबेटी उम्र 65 वर्ष की मौत को लेकर बवाल मच गया. उसके परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि रात्रि को लगभग 10ः15 बजे पहुंची पड़ाव पुलिस के थाना प्रभारी ने महिला की पहले बेवजह पिटाई की. महिला की छाती में लात मारी, जिससे महिला राजाबेटी सदमे में आ गई. आज उसकी मौत हो गई. मृतका कांग्रेस के वरिष्ठ दलित नेता और जीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष गोपी लाल भारतीय की समधिन थी.
राजाबेटी हार्ट की मरीज थी
मृत महिला के परिजनों का कहना है कि राजाबेटी हार्ट की मरीज थी, और उसका हार्ट मात्र 25 प्रतिशत काम कर रहा था. बीती रात थाना प्रभारी अचानक घर में घुस आए और मारपीट की. इसी दौरान उन्होंने महिला की छाती में लात मारी जिससे उनकी हार्ट अटैक जैसी स्थिति बन गई. बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके चलते आज उनकी मौत हो गई.
शव को रखकर पड़ाव थाने के बाहर जाम लगा दिया
शुक्रवार को ज़ब पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर आए तो उन्होंने शव को रखकर पड़ाव थाने के बाहर जाम लगा दिया. इधर जाम की खबर लगते ही बज्र वाहन सहित भारी मात्रा में पुलिस बल पड़ाव थाने पहुंच गया. पुलिस अधिकारी महिला के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. परिजनों की मांग है कि दोषी पड़ाव थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाए. इधर समाचार लिखे जाने पर एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर वहां पहुंच गईं.
दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष गोपीलाल भारतीय भी वहां पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मृतक राजाबेटी मेरी समधिन है. उन्होंने भी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
सौजन्य: एनडीटीवी
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://mpcg.ndtv.in पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग गैर-सैन्य/गैर-वाणिज्यिक समुदाय, विशेष रूप से मानवाधिकार क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाना है।