Kanpur बांदा के तेंदुरा गांव में दलित प्रधान को मारी गोली, गंभीर

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बिंसडा थानाक्षेत्र के तेंदुरा गांव के दलित प्रधान पर शाम तमंचे से फायरिंग हुई. दो गोली मारी गई. एक गोली बाएं हाथ और दूसरी पेट में लगी. गंभीर हालत में उन्हें आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर है|
तेंदुरा गांव प्रधान रामलाल जयन शाम करीब साढ़े चार बजे अपने प्लॉट में बैठे थे. साथ में पिंकू भदौरिया, लल्लू सिंह और परिवार के चार पांच लोग बैठे थे. तभी गांव का पहले एक युवक आया. उसके थोड़ी-थोड़ी देर में गांव के दो और युवक आए. बाद में आए दोनों युवकों में पहले एक युवक ने तमंचा निकालकर प्रधान पर फायर झोंका. गोली बाएं हाथ में लगी. साथ में बैठे लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले दूसरे युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया. दूसरे गोली पेट में लगी. ताबड़तोड़ दो गोलियां चलने से भगदड़ मच गई. इस बीच दोनों हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकले. खून से लथपथ प्रधान को आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मामले में बिसंडा थाना प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि घटनास्थल पर जांच-पड़ताल और पूछताछ की गई है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.
गांव में पीडीए जनसंवाद का था जिम्मा
प्रधान सपा कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. सपा की ओर से पीडीए जनसंवाद यात्रा निकाली गई है. को तेंदुरा गांव में पीडीए जनसंवाद है. कार्यक्रम आयोजन का जिम्मा प्रधान पर रहा. जनसंवाद के लिए प्रधान की ओर से पंडाल आदि लगवाए जा रहे थे|
सौजन्य:समाचारनामा
नोट: यह समाचार मूल रूप सेsamacharnama.com/ पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है|