Noida News: उदित राज बोले- केजरीवाल व आप दलित विरोधी
नई दिल्ली। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आप पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आप केवल वोट लेने तक ही दलितों के प्रति सहानुभूति दिखाती है।उन्होंने आठ मुद्दे दिल्ली केजरीवाल सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रतिमाह वेतन की बात की कही है, लेकिन बौद्ध विहार, रविदास मंदिर और वाल्मीकि मंदिर से जुड़े पुजारियों को यह लाभ देने पर चुप्पी साध ली। इस तरह बहुजन समाज से जुड़े इन संस्थानों की उपेक्षा केजरीवाल की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। आप ने 11 राज्यसभा सांसद बनाए, लेकिन इनमें एक भी दलित या पिछड़े वर्ग का नहीं है। यह दर्शाता है कि आप का दलितों की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है।
वहीं, डॉ. राज ने वर्ष 2019 में घोषित डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना को झूठी घोषणा बताया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत केवल चार छात्रों को लाभ मिला, जबकि विज्ञापन पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसी तरह वर्ष 2013 में अनुबंधित सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के वादे पर आप सरकार ने अमल नहीं किया। इसकी जगह निजीकरण की नीतियों से इन कर्मचारियों को घर बैठा दिया गया। आंबेडकर के विचारों के प्रचार के लिए राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे की मांग केजरीवाल की दोहरी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने पंजाब में दलित उपमुख्यमंत्री के वादे को भी धोखा करार दिया। उन्होंने पूछा कि जाति जनगणना के मुद्दे पर आप अपना रुख स्पष्ट क्यों नहीं करती, जबकि राहुल गांधी ने इसे प्राथमिकता दी है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।