Barmer: दलित युवक के साथ हैवानियत का खेल, पेड़ से उल्टा लटकाकर हुई मारपीट
राजस्थान के बाड़मेर में बाइक चोरी के शक में युवक को घर बुलाकर रस्सियों से बांधकर पेड़ से उल्टा लटकाया गया और दर्जन भर लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की.
राजस्थान के बाड़मेर जिले से हैवानियत भरा मामला सामने आया है जहां एक दलित युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक के पैरों को बांधकर किस तरह से मारपीट की गई. इतना ही नहीं, इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया गया.
गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के खारवा गांव में दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. बाइक चोरी के शक में युवक को घर बुलाकर रस्सियों से बांधकर पेड़ से उल्टा लटकाया गया और दर्जन भर लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की खोजबीन शुरू की और घटना की पुष्टि की.
सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो
इस मामले में पीड़ित श्रवण कुमार के पिता गंगदाराम ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. गंगदाराम ने बताया कि मेरे बेटे श्रवण कुमार को ईराराम, भलाराम, अचलाराम,वेलाराम, हीराराम, श्रवण, चतराराम, हीराराम जातियान ने धोखाधड़ी से श्रवण को घर बुलाकर रस्सियों से हाथ-पैर बांधकर नीम के पेड़ से उल्टा लटकाकर सामूहिक मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने बताया पूरा मामला
इस मामले में डीएसपी सुखाराम विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के खारवा गांव का है. श्रवण पुत्र गंगदाराम मेघवाल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. उनके पड़ोस में रहने वाले इसराराम पुत्र अचलाराम जाति कलबी की ढाणी पर बाइक चोरी शंका के आधार पर मारपीट की गई. वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सौजन्य: न्यूज़ नेशन टीवी
नोट: यह समाचार मूल रूप से newsnationtv.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।