FIR तो लिख लो साहब… दलित युवकों की थाने में नहीं हुई सुनवाई, अब एसपी से लगाई न्याय की गुहार, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र में दो दलित युवकों के साथ हुई मारपीट की घटना के मामले में फरियादी दो दिन से FIR के लिए भटक रहे है। सांची थाने में जब उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो अब उन्होंने रायसेन जाकर एसपी पंकज पांडे को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई हैं। एसपी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिए हैं।
जिले की दलित वर्ग के लिए आरक्षित सांची विधानसभा में ही दलितों की सुनवाई थानों में नही हो रही। ताजा मामला सांची के निवासी सोनू अहिरवार और उसके भाई के साथ डंडों से मारपीट करने व गाली गुप्तार करने वाले आरोपी ईश्वरदीन वर्मा, रमेश वर्मा, रामेश्वर वर्मा के खिलाफ थाना सांची में रिपोर्ट के लिए चक्कर काटना पड़ रहा हैं।
जबकि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोप है कि दबंगों के प्रभाव के कारण सांची थाने में दलित युवकों की सुनवाई नहीं हो रही हैं। जिसके बाद अब रायसेन एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई के का भरोसा फरियादियों को दिलवाया है।
सौजन्य: लल्लूराम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।