युवक की पिटाई मामले की हुई जांच
12 सितंबर को चिरैया थाना अंतर्गत दलित युवक जीतो सदा की पुलिस द्वारा पिटाई की घटना की जांच के लिए डीआईजी ने निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने घटनास्थल पर जाकर ग्रामीणों से जानकारी ली और पीड़ित युवक से पूछताछ...
सलखुआ। कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना अंतर्गत बीते 12 सितंबर को थानाध्यक्ष के द्वारा दलित युवक की पिटाई मामले में कोसी रेंज के डीआईजी को दिए आवेदन के बाद मामले की जांच को लेकर मंगलवार को डीआईजी के निर्देश पर एडिशनल एसपी मोहम्मद साहबान द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया। वहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों से एएसपी ने घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने घटना के प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं और पुरुषों से का बयान रिकॉर्ड किया गया। वहीं बाद में अधिकारियों ने ज़ख्मी युवक जीतो सदा से भी गहन पूछताछ किया। जिसमें युवक ने पुलिस के द्वारा जबरन पकड़ कर लप्पर-थप्पड़ और बूट से छाती पर चढ़कर दबाने की बात कही है। वहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने चिरैया थानाध्यक्ष की मनमानी और क्षेत्र की जनता से अभद्र भाषा बोलकर बात करने की बात कही गई है। जांच में आये अधिकारियों ने पहले चिरैया थाना पहुंच मामले की जानकारी लिया। वहीं पुन: चिरैया थाना से घटनास्थल चिकनीटोला की तरफ निकल गया।
इधर सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण ने जांच में पहुंचे अधिकारियों को घटना के बारे में रूबरू कराया। उन्होंने बताया थानाध्यक्ष पर दलित युवक द्वारा नालसी केस दर्ज करवाया गया है। जिसकी जांच अभी बाकी है।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए