दबंगों ने बाइक पर बैठने को लेकर दलित के तोड़ दिए दांत! दो दिन तक थाने में नहीं लिखी रिपोर्ट, अब SP से लगाई फरियाद
छतरपुर जिले में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. युवक पर आरोपियों ने उच्च जाति के व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठने पर हमला किया. मारपीट में युवक का दांत टूट गया और शरीर पर चोटें आईं. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है|
दबंगों ने बाइक पर बैठने को लेकर दलित के तोड़ दिए दांत
छतरपुर: जिले के बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दलित के साथ महज इसलिए मारपीट कर दी गई क्योंकि वह एक ऊंची जाति के व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था। युवक का आरोप है कि जिस व्यक्ति के साथ वह बाइक पर बैठकर जा रहा था, उसके ही बड़े भाई ने उसके साथ मारपीट की है।
मारपीट की वजह सिर्फ इतनी है कि वह एक नीच जाति यानी कि वंशकार समाज का है और वह लोग ऊंची जाति के हैं। मारपीट में पीड़ित युवक का सामने का एक दांत भी टूट गया है। शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान हैं।
अस्पताल से निकल पहुंचा एसपी ऑफिस
पीड़ित युवक जिस वक्त एसपी ऑफिस में शिकायत करने के लिए पहुंचा, उसके हाथ में एक निडिल लगी हुई थी। उसने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। एसपी ऑफिस में वह अपने मां-पिता और पत्नी के साथ शिकायत करने के लिए पहुंचा था।
क्या है मामला
खेमचंद्र वंशकार का कहना है कि वह 9 नवंबर को हीरापुर बैंक से पासबुक लेकर अपने गांव केलाई जा रहा था, तभी रास्ते में उसे जितेंद्र पाठक मिल गया। उसने उसे लिफ्ट दे दी लेकिन रास्ते में जितेंद्र के बड़े भाई को किसी ने सूचना दे दी थी कि वह मेरे साथ है। इसके बाद उसके बड़े भाई ने रास्ते में ही मुझे रोक कर यह कहते हुए मारपीट कर दी कि तुम नीची जाति के हो। मेरे भाई के साथ क्यों बाइक पर जा रहे हो, तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई।
बंदूक की बट से टूटा दांत
पीड़ित खेमचंद ने बताया कि आरोपी बंटी पाठक के साथ तीन अन्य लोग भी थे। उन सभी लोगों ने मिलकर मुझे लाठी डंडों से पीटा और मेरे मुंह में बंदूक की बट मार दी जिससे मेरा दांत टूट गया।
एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित
दो दिनों तक परेशान होने के बाद भी स्थानीय थाने में किसी ने पीड़ित खेमचंद की रिपोर्ट नहीं लिखी तब वह अपने परिवार के साथ छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ित ने एसपी अगम जैन के सामने मदद की गुहार लगाई। एसपी आगम जैन ने आवेदन पर तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दे दिए और हर संभव मदद की बात कही।
हर पहलू की होगी जांच
आगम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ा मलहरा थाना प्रभारी का कहना है कि पहली बार देखने पर यह मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। चूंकि युवक ने शिकायत की है, इसलिए हर पहलू पर जांच की जाएगी और उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
सौजन्य :नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.indiatimes.com/ में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|