उप्र : पैसों की तंगी के कारण आईआईटी सीट गंवाने वाले दलित छात्र की मदद के लिए आगे आए गांव वाले
मुजफ्फरनगर, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) धनबाद में 17,500 रुपये का शुल्क जमा नहीं करा पाने के कारण सीट गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के टिटोरा गांव में रहने वाले दलित युवक की मदद के लिए गांव वाले आगे आए हैं।
जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अतुल कुमार आईआईटी धनबाद में शुल्क जमा नहीं करा पाने के बाद सीट से वंचित हो गये, जिसके बाद उन्होंने न्याय के लिये उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। शुल्क के लिये धन जमा करने में परेशानियों को देखते हुए अतुल के गांव के कई लोग मदद के लिये आगे आये और उन्हें धन दिया। अतुल ने आईआईटी धनबाद में इलेक्ट्रिकल इंजीरियरिंग पाठ्यक्रम के लिये अपनी सीट सुरक्षित की थी।
सौजन्य:आईबीसी 24
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.ibc24.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|