Pratapgarh: समोसे की दुकान चलाने वाला नीट यूजी में चयनित हुआ
युवक की सफलता की कहानी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल प्रतापगढ़: एक 18 साल के युवक की सफलता की कहानी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो को एक नामी कोचिंग सेंटर के संचालक ने शेयर किया है. इसमें 18 वर्षीय युवक की पढ़ाई और समोसे की दुकान के बीच संघर्ष को दिखाया गया है. बताया गया कि युवक दो बजे स्कूल खत्म करके अपना स्टॉल चलाता था और उसके बाद देर रात तक पढ़ाई करता था|
युवक का नाम सन्नी कुमार बताया जा रहा है, जिन्होंने इतने संघर्षों के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा पास कर ली. सन्नी वीडियो में कहते हुए दिख रहें कि समोसा बेचने से मेरा भविष्य तय नहीं होगा. इनकी कहानी एक नामी कोचिंग सेंटर के संचालक ने शेयर की. कोचिंग सेंटर के संचालक अधिकतर ऐसे स्टूडेंट्स की प्रेरणादायक कहानियां शेयर करते हैं, जो सभी परेशानियों का सामना करके अपने सपनों को पूरा करते हैं. युवक के अनुसार उन्होंने नीट 2024 परीक्षा में 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं. यह मुकाम उन्होंने 4-5 घंटे समोसा बेचते हुए एक साल की तैयारी में हासिल किया है|
एसीईओ ने किसानों के साथ की वार्ता प्राधिकरण दफ्तर पर पिछले लगभग तीन माह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों के प्रतिनिधियों के साथ एसीईओ ने वार्ता की. इस दौरान सभी किसानों को अतिरिक्त मुआवजा, आबादी भूखंड, लीजबैक आदि मुद्दों पर हुई चर्चा सकारात्मक रही. एसीईओ ने प्राधिकरण स्तर से जुड़ी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. हालांकि, किसानों का धरना जारी रहेगा. समाधान होने के बाद ही धरना समाप्त होगा. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित डाढ़ा, सिरसा, मायचा, ऐच्छर, साकीपुर और जुनपत समेत 48 गांवों के किसान पिछले 7 जून से धरने पर बैठे हुए हैं|
सौजन्य:जनता से रिश्ता
नोट: यह समाचार मूल रूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|