हसनपुर, नगर में कोचिंग सेंटर चलाने वाले दलित युवक का आरोप है कि दूसरी बिरादरी के लोगों ने उसे घर में बंद करनेके बाद पिटाई की और जबरन पेशाब
नगर मेंकोचिंग सेंटर चलानेवालेदलित युवक का आरोप हैकि दूसरी बिरादरी के लोगों नेउसेघर मेंबंद करनेके बाद पिटाई की और जबरन पेशाब पिलाया। शिकायत पर कार्रवाई की बजाए पुलिस मामलेको निपटानेमेंलग गई। उधर, दूसरा पक्ष संचालक पर कक्षा 8 की छात्रा को ब्लैकमेल कर नकदी और जेवर ऐंठनेका आरोप लगा रहा है।
सीओ नेजांच के बाद उचित कार्रवाई की बात
कही है। नगर के मोहल्ला निवासी दलित समुदाय का युवक कुछ दिन पहलेतक नगर मेंकोचिंग सेंटर चलाता था। कक्षा 8 की छात्रा भी उसके यहां पढ़नेजाती थी। आरोप हैकि इस दौरान कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्रा को भय दिखाकर आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। फोटो वायरल करनेकी धमकी देकर छात्रा से जेवर और नकदी ऐंठ ली। डरी-सहमी छात्रा ने परिजनों से पूरे मामले की शिकायत की। उधर, कोचिंग सेंटर संचालक का कहना हैकि छात्रा के माता-पिता एक अन्य व्यक्ति के संग घर पर आए और नकदी और जेवर ऐंठने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में बात की। उसने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं है। गत 8 तारीख को उन्होंने फोन करके घर बुला लिया। कोचिंग संचालक का आरोप हैकि उसके घर मेंबंद कर पिटाई के बाद जबरन पेशाब पिलाया।
पुलिस मेंउसी दिन मामलेकी शिकायत की। कार्रवाई की बजाए पुलिस फैसले का दबाव बनानेलगी। शुक्रवार को दलित संगठनों के संग कोचिंग संचालक कोतवाली पहुंचा और कार्रवाई की गुहा गु र लगाई। उधर, दूसरे पक्ष नेभी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस का कहना हैकि कोचिंग संचालक पर नाबालिग छात्रा से ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का आरोप है। उधर, संचालक नेभी दूसरेपक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहा है। मामलेकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
मामला जानकारी में है। दोनों पक्ष एक-दूसरेपर गंभीर आरोप लगा रहेहैं। मामलेकी जांच-पड़ताल की जा रही है। हकीकत पता चलनेके बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य:लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से ww.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|