कटनी GRP थाने में दलित महिला की पिटाई पर राजनीति तेज, कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी का अटैक, कहा- ये गिद्ध प्रवृत्ति…
कटनी में जीआरपी थाने का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें एक दलित महिला और उसके नाबालिग पोते को अधिकारी पीटते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद थाना प्रभारी को हटा दिया गया और जांच शुरू हो गई है। कांग्रेस ने घटना की निंदा की और इसे भाजपा का कुशासन बताया।कटनी: जीआरपी थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें एक बुजुर्ग दलित महिला और उसके नाबालिग पोते को जीआरपी अधिकारी पीटते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी को हटा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना का वीडियो वायरलइस वीडियो में झर्रा टिकुरिया की एक अधेड़ महिला और उसके नाबालिग पोते को कटनी जीआरपी टीआई और स्टाफ बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि जब महिला पुलिसकर्मी थक गई तो स्टाफ ने उसे संभाल लिया।
कांग्रेस हमलावरघटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। इस पर रिएक्ट करते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एक दलित मां और बेटे को बंद कमरे में बेरहमी से पीटा गया। भाजपा के कुशासन में मध्य प्रदेश में दलित भय में जीने को मजबूर हैं। यदि मुख्यमंत्री अपने राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’
बीजेपी का पलटवार
कटनी मामले पर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कांग्रेस पर गिद्ध प्रवृत्ति की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा उपद्रव या छोटी-मोटी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने का प्रयास करती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला लगभग एक साल पुराना है, फिर भी प्रदेश सरकार ने इसे संवेदनशीलता से संभाला है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा ऐसे मुद्दों की तलाश में रहती है, जहां वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सके।
2023 की बताई जा रही वीडिय
उन्होंने कहा कि सागर, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर और अब कटनी की घटनाएं मोहन यादव की क्षमता और इरादों पर लगातार सवाल उठाती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, एसपी-रेलवे जबलपुर ने ट्वीट किया, ‘मामला सामने आने के बाद, निम्नलिखित तथ्य सामने आए: ट्विटर पर दिखाई गई तस्वीर अक्टूबर 2023 की पाई गई। तस्वीर में मौजूद व्यक्ति कुख्यात अपराधी दीपक वंशकार के रिश्तेदार हैं।’
कुख्यात आरोपी है दीपक वंशकारदीपक वंशकार पर कटनी के जीआरपी थाने में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2017 से निगरानी में है। पिछले साल चोरी के एक मामले में फरार होने के बाद उसे पकड़ने के लिए 10,000 का इनाम घोषित किया गया था। अप्रैल 2024 में उसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश जारी हुए और उसकी गैंग की हिस्ट्रीशीट खोली गई। ट्विटर पर सामने आए तथ्यों के आधार पर जीआरपी कटनी थाना प्रभारी को हटा दिया गया है और रेलवे उपाधीक्षक को जांच के आदेश दिए गए हैं।
सौजन्य :नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.indiatimes.co में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|