Farrukhabad: UP में पेड़ से लटके मिले 2 दलित लड़कियों के शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
यूपी के फर्रूखाबाद में दो लड़कियों का शव पेड़ पर लटका मिला. लड़कियों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजानों ने दोनों की हत्या का आरोप लगाया है|
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह यहां दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले. ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या हुई है. वहीं पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार किया है. हालांकि पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है|
फर्रूखाबाद के कायमगंज इलाके में दो दलित लड़कियों के शव पेड़ से इलाके में हड़कंप मच गया. ये दोनों सहेलियां हैं और जन्माष्टमी के मौके पर लगी झांकी का कार्यक्रम देखने गई थीं. देर रात नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि दोनों गांव में ही बुआ के घर पर रुकी हैं. लेकिन सुबह दोनों लड़कियों के फांसी लगा लेने की जानकारी मिली. दोनों लड़कियां एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटकी हुई थीं|
रामवीर जाटव की 18 साल की बेटी बबली और महेंद्र जाटव की 15 साल की बेटी शशि के परिजनों को जब मामले की सूचना मिली, तो परिवार वालों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया. इनमें से एक लड़की के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टन के बाद ही चीजें साफ होंगी. पुलिस ने बताया की मौके से एक फोन और सिम भी मिला है|
सौजन्य :जी न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|