रायबरेली में दलित युवक को दबंगों ने पीटा, VIDEO:लाठी-डंडे से दौड़ाकर की पिटाई, मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी
रायबरेली में लगातार दबंगों की मनमानी देखने को मिल रही है। मारपीट जैसे मामले लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं। मारपीट का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें दबंगों द्वारा एक दलित युवक की पिटाई की जा रही है। आरोप है कि संबंधित थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आ रही है।
मामला जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मजरे के अतरौली गांव का है। जहां वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा दलित युवक को लाठी-डंडे से खुलेआम जमकर मारा-पीटा गया है। जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि यह मामला बीते दो दिन पहले का है, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने थाना ऊंचाहार कोतवाली में शिकायत किया था। लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने पर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
पुलिस का दावा-शराब के नशे में की मारपीट
थानाध्यक्ष ऊंचाहार ने बताया कि मामला दो दिन पहले का है। दोनों पक्षों के लोगों ने शराब पीने के बाद आपस में मारपीट की है। दोनों पक्षों में से एक पक्ष हरिजन और दूसरा बैकवर्ड जात से है। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष दीपक द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था, लेकिन विपक्षी आरोपी पक्ष थाने पर नहीं आया है। जिसके चलते इस मामले पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|